मेडिकल कॉलेजों में होगी ऑनलाइन हाजिरी

रायपुर (छत्तीसगढ़) : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में केन्द्र सरकार के मिशन डिजिटल के तहत चिकित्सकों व प्रोफेसरों की ऑनलाइन हाजिरी शुरू होगी। इस नई व्यवस्था की निगरानी मेडिकल कौंसिल ऑफ  इंडिया (एमसीआई) करेगी। एमसीआई ने इसे ऑनलाइन फैकल्टी मॉनिटरिंग सिस्टम नाम दिया है। ऑनलाइन हाजिरी के इन नए निर्देशों से उन चिकित्सकों व प्रोफेसरों की धड़कनें बढ़ गई हैं, जिनकी हाजिरी कभी- कभार लगती है या हमेशा देरी से आना उनकी आदत में शुुमार हैं।
इस व्यवस्था के लिए कॉलेज के चिकित्सकों व प्रोफेसरों के फिंगर प्रिंट लेकर पूरे डाटा को एमसीआई को भेजा जाएगा। बताया गया है कि एमसीआई द्वारा अनुबंधित एजेंसी कॉलेजों में बायोमेट्रिक्स मशीनें इंस्टाल कर डाटा को फीड करेगी। इसके तहत आधार कार्ड भी लिंक किए जाएंगे। आधार लिंक होने से चिकित्सकों व प्रोफेसरों की हर जानकारी एमसीआई के पास उपलब्ध रहेगी। संभावना जताई जा रही है कि नए वर्ष से कॉलेजों में ऑनलाइन हाजिरी लगनी शुरू हो जाएगी।
Advertisement