कैमिस्ट शॉप्स से दवाओं की तस्करी

नौतनवां। सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बाजारों में खुले मेडिकल स्टोरों से दवाओं की खेप तस्करी के माध्यम से नेपाल भेजी जा रही हैं। सुंडी घाट, हरदीडाली, खनुआ व केवटलिया सीमा के पास हुई बरामदगी के मामले में पकड़े गये नेपाली युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह दवा नेपाल पहुंचाने का कार्य करते रहे हैं। नौतनवां के बनैलिया मंदिर चौराहा, अस्पताल चौराहा, हरदी डाली, सुंडी व सोनौली कस्बे में स्थित कुछ मेडिकल स्टोरों से दवाओं को नेपाल भेजा जा रहा है। इन दवाओं में कई ऐसी दवाएं भी हैं, जो नेपाल में प्रतिबंधित हैं और नशे के लिए प्रयोग में लाई जाती हैं। इस संबंध में नेपाल बेलहियां के इंस्पेक्टर वीर बहादुर थापा का कहना भारत के जिन मेडिकल स्टोरों से दवाओं को अवैध रूप से नेपाल भेजा जा रहा है, उसकी सूची भारतीय प्रशासन को भेजी गई है। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार का कहना है कि दवा के अवैध दुकानों के बारे में जानकारी मिली है। टीम गठित कर जल्द ही छापेमारी की जाएगी ।
Advertisement