हाई बीपी की इस दवा से कैंसर का खतरा, रहें सावधान

हैदराबाद। अरबिंदो फार्मा लिमिटेड ने उच्च रक्त चाप के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इरबेसर्टन दवा में गड़बड़ी के चलते अमेरिकी बाजार से वापस मंगाया है। इसकी वजह से कैंसर होने का जोखिम है। अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) ने इसकी जानकारी दी। दवा में एन-नाइट्रोसोडेथैलामिन (एनडीईए) पदार्थ है, जो कि प्राकृतिक रूप से कुछ खाद्य पदार्थों, पीने के पानी, वायु प्रदूषण और औद्योगिक प्रक्रियाओं में पाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी) के अनुसार इसे मानव में कैंसर जनित्र के रूप में वर्गीकृत किया गया है। दवा नियामक ने अधिसूचना में कहा कि हैदराबाद की अरबिंदो फार्मा ने इस दवा पदार्थ के 22 बैचों की आपूर्ति अमेरिका की साइजेन फार्मास्यूटिकल्स इंक को किया था। इसका इस्तेमाल उच्च रक्त चाप के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली इरबेसर्टन दवा के विनिर्माण में किया जाता है।
Advertisement