सोशल मीडिया पर वायरल नुस्खे बिगाड़ सकते हैं सेहत!

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल सेहत से जुड़ी जानकारियों पर आंख मूंदकर विश्वास करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ब्रिटेन के पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड तथा द रॉयल कॉलेज के शोधकर्ताओं का कहना है कि आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह की बीमारियों से बचाव के सुझाव साझा किए जा रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग डॉक्टर की सलाह लिए बिना ही ये नुस्खे अपनाने लगते हैं। इन नुस्खों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता। इनसे सेहत को और अधिक नुकसान हो सकता है।
उन्होंने बताया कि फेसबुक पर पोस्ट हुई कैंसर से बचाव वाली एक खबर को तो 14 लाख शेयर, लाइक्स और कमेंट्स मिले थे। इस पोस्ट में एक जंगली घास कुकरौंधा को कैंसर के इलाज में मददगार बताया गया। दावा किया गया था कि यह घास कैंसर से लडऩे के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। हालांकि, इस दावे को डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नकार दिया। वहीं, कनाडा स्थित वडसर रिजनल कैंसर सेंटर के डॉक्टर कैरोलियन का कहना है कि ऐसी खबरों से प्रभावित होकर तुरंत उन चीजों का इस्तेमाल करने की बजाए पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

Advertisement