युवतियोंं ने लूट लिए 9 लाख के इंजेक्शन

नोएडा। बाइक सवार दो युवतियां दिल्ली के दवा कारोबारी से कैंसर के उपचार में काम आने वाले 6 इंजेक्शन और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गईं। इन इंजेक्शन की कीमत 9 लाख रुपए बताई गई है। वारदात को अंजाम देने से पहले युवतियों ने स्कूटी सवार दवा कारोबारी को टक्कर मारकर गिराया और फिर उसका बैग छीनकर फरार हो गईं, जिसमें वह इंजेक्शन लाया था। इसके बाद पीडि़त पुलिस स्टेशन पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के दवा कारोबारी तरुण गोला ने सेक्टर-39 कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके परिचित आशुतोष ने उसे फोन कर कहा कि नोएडा में कैंसर पीडि़त एक रोगी को इंजेक्शन चाहिए। इसके लिए उसने एक मोबाइल नंबर दिया और उस पर संपर्क साधने की बात कही। कारोबारी ने संबंधित नंबर पर संपर्क किया तो खुद को कैंसर पीडि़त व्यक्ति का रिश्तेदार बताते हुए कैंसर के उपचार में काम आने वाले 6 इंजेक्शन लेकर नोएडा सेक्टर-38 स्थित गेस्ट हाउस आने को कहा। दवा कारोबारी ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपये के 6 इंजेक्शन बैग में रखे और आशुतोष के परिचित पीयूष गोयल को साथ लेकर बॉटेनिकल गार्डन पहुंचा। वहां उनका इंतजार कर रहे स्कूटी सवार एक युवक ने दोनों को अपने साथ बैठाया और सेक्टर-38 के गेस्ट हाउस की ओर ले जाने लगा। गेस्ट हाउस पहुंचने से पहले ही बाइक पर सवार दो युवतियों ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वे तीनों लोग गिर गए। युवतियों ने रोडरेज का बहाना किया और तीनों से लडऩे लगी। इस दौरान वे कारोबारी के हाथ से बैग छीनकर बाइक पर फरार हो गई। पीडि़त के अनुसार स्कूटी लेकर आया युवक भी युवतियों का पीछा करने का बहाना बनाकर फरार हो गया। बैग में इंजेक्शन के अलावा दो मोबाइल फोन भी रखे थे। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर दो अज्ञात युवतियों, एक युवक और खुद को रोगी का रिश्तेदार बताने वाले पर केस दर्ज किया है।

Advertisement