फार्मासिस्टों ने किया कार्य बहिष्कार 

मुरादाबाद। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर फार्मासिस्टों ने 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया। इसी कड़ी में फार्मासिस्ट दस दिसंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। इससे स्वास्थ्य सेवाएं लडख़ड़ा सकती हैं। जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संदीप बड़ोला ने कहा कि लंबित मांगों के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। विरोध प्रदर्शन के और कार्य बहिष्कार की चेतावनी के बाद भी सरकार ने वार्ता की कोई पहल नहीं की है। इससे फार्मासिस्टों में आक्रोश है। जिला मंत्री शिशुपाल सिंह ने कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सेवाएं फार्मासिस्टों के भरोसे हैं। फार्मासिस्टों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। मंडल मंत्री हेमंत चौधरी ने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने, पदों के सृजन, मानक संशोधन, पदों के पुनर्गठन समेत अन्य मांगों के समर्थन में फार्मासिस्ट 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। आठ दिसंबर को फार्मासिस्ट पूरी तरह काम बंद रखेंगे।

Advertisement