सीनियर फार्मासिस्टों को भी मिला राजपत्रित अधिकारी का दर्जा

मऊ (उप्र.)। प्रदेश सरकार ने चीफ फार्मासिस्ट और सीनियर फार्मासिस्ट को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की मांग पूरी करते हुए उनके वेतन में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी किया है। इसे लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट ने बैठक कर शासन के इस आदेश पर खाुशी जताई और सीएमओ को आदेश की मूल कॉपी के साथ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शासन के निर्देशानुसार वेतन बढ़ोत्तरी व पदोन्नति अनुपालन कराने की मांग की गई। जानकारी अनुसार महिला अस्पताल में डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमरनाथ राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में 16 नवंबर 2018 को प्रदेश सरकार द्वारा चीफ फार्मासिस्ट व सीनियर फार्मासिस्ट को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिए जाने व वेतनमान में बढ़ोत्तरी की मांग पूरी किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया गया। साथ ही शासन के आदेश का अनुपालन कराने के लिए सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह, महिला जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता और सदर अस्पताल के सीएमएस डॉ. बृजकुमार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अध्यक्ष अमरनाथ राय, मंत्री अखिलेश पांडेय, चीफ फार्मासिस्ट भुवनेश्वर प्रसाद, सर्वजीत प्रसाद, सत्यवान सहित अन्य सीनियर फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
Advertisement