अमेरिका, मार्च में देखेगा स्वास्थ्य सुधार का ‘ट्रंप’ कार्ड

नई दिल्ली: अपने अंदाज से विश्व की नजरों में चढऩे वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अगले महीने यानी मार्च में हेल्थ योजनाओं का एजेंडा सामने आएगा। ट्रंप ने कहा कि वह स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधारों को लेकर सुनियोजित कम खर्च वाली योजनाओं को लागू करेंगे। मार्च के पहले सप्ताह या मध्य में इन योजनाओं की अधिकारिक घोषणा होगी। पत्रकारों से बातचीत में  ट्रंप ने कहा कि हम ओबामाकेयर का हल निकाल रहे हैं, हम लगभग अंतिम चरण में हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वास्थ्य सुधार योजना ‘ओबामाकेयर’ को समा  प्त कर इसके बदले अन्य योजना लाने का वादा किया था। उधर, फार्मा सेक्टर में भी ट्रंप के फैसलों को लेकर उत्सुकता है। राष्ट्रपति बनने से पहले और बाद  में ट्रंप फार्मा सेक्टर में व्यापक बदलाव लाने वाले ईशारे कई बार कर चुके हैं।

Advertisement