दुकानदारों से अवैध वसूली करता फर्जी फूड इंस्पेक्टर दबोचा

गाजियाबाद। फर्जी इंस्पेक्टर बन मिठाई दुकानदारों से अवैध वसूली करने वाला जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जालसाज पिछले तीन साल से ये काम कर रहा था। मिठाई विक्रेता की शिकायत पर पुलिस ने जालसाज को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार सिहानी गेट थानाक्षेत्र के सिहानी चुंगी पर स्थित शिवम स्वीट्स पर एक व्यक्ति पहुंचा और खुद को फूड इंस्पेक्टर बताया। फिर उसने दुकान मालिक का लाइसेंस देखकर उसमें तमाम खामियां बतानी शुरू कर दीं। दुकान मालिक ने इसकी सूचना मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश नारायण झा को दी। सूचना पर खाद्य विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची और खुद को फूड इंस्पेक्टर बताने वाले युवक से पूछताछ शुरू की। आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी युवक की पहचान घूकना निवासी सुरेश कुमार चौधरी के रूप में हुई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने बताया कि आरोपी पिछले तीन साल से नाम बदलकर मिठाइयों की दुकानों व दूध की डेयरियों पर अवैध वसूली कर रहा था। आरोपित को खाद्य विभाग की टीम ने पकडक़र पुलिस को सौंप दिया।

Advertisement