पेन किलर मेडिसिन का महिलाओं पर असर कम

नई दिल्ली। महिलाओं के दिमाग की इम्यून कोशिकाएं पुरुषों के बजाए ज्यादा सक्रिय होती हैं और वे दर्द महसूस कराती रहती हैं। इस कारण दर्द निवारक दवाएं यानि पेन किलर मेडिसिन महिलाओं पर अपना असर कम दिखा पाती  है । पत्रिका ‘न्यूरोसाइंस’ में प्रकाशित इस शोध के अनुसार दिमाग की इम्यून प्रतिरोधी कोशिकाएं ‘माइक्रोग्लिया’ को जब महिलाओं में निष्क्रिय कर दिया जाता है तो दर्द निवारक के स्तर में सुधार हो जाता है और दर्द राहत स्तर पुरुषों के समान हो जाता है। गंभीर व पुराने दर्द के इलाज के लिए मारफीन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह दवा अक्सर महिलाओं में कम प्रभावी होती है। अमेरिका के जार्जिया स्टेट विश्वविद्यालय की हिलेरी डोयले का कहना है कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में करीब दोगुना ‘मारफीन’ की जरूरत पड़ती है।
Advertisement