नशीले इंजेक्शन बेचने पर 2 युवक दबोचे

जबलपुर। पुलिस ने तुलसी मोहल्ला में दबिश देकर नशे के इंजेक्शन बेच रहे एक युवक को दबोचा है। युवक के कब्जे से बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शन, सिरिंज और निडिल भी जब्त किए गए। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह एक दवा दुकान से 43 रुपए प्रति नशे के इंजेक्शन खरीद कर 100 रुपए के हिसाब से बेचता है। पुलिस ने डॉक्टर के परचे के बिना दवा बेचने पर दुकानदार को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुलसी मोहल्ला निवासी जयंत राय नशे के इंजेक्शन बेचता है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 200 रुपए देकर जयंत के पास भेजा। उसने जैसे ही जयंत राय से इंजेक्शन आदि खरीदे, पुलिस ने उसे दबोच लिया। जयंत के पास से एक बैग भी बरामद हुआ है। बैग में छह छोटे बंडल रखे थे। हर बंडल में एक एविल, एक लुपिजेसिक कम्पनी का इंजेक्शन और सिरिंज थी। पुलिस ने मामले में धारा 328, 5, 6, 9, 10 ड्रग्स व नारको एक्ट 1940 का प्रकरण दर्ज किया है।
वहीं, दूसरे मामले में विजय नगर पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर माढ़ोताल निवासी दिलीप झारिया को एचबी कॉलेज के पास चाय टपरे से दबोचा। पुलिस ने उसके पास से एक थैला जब्त किया। उसमें 59 लुपिजेसिक इंजेक्शन, 30 बिल फेनीरम इनमेपा इंजेक्शन, 10 एविल फेनीरम इनमेपा इंजेक्शन, पांच सीरिंज जब्त हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 270 भादवि 18 सी औषधि व प्रसाधन सामाग्री अधिनियम 1940 तथा 6(1)/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट 1949 के तहत कार्रवाई की।
Advertisement