मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा सके दवा खरीद के बिल

लाइसेंस

औरैया। शासन की सख्ती व दी जाने वाली हिदायतों को मेडिकल स्टोर संचालक नहीं मान रहे हैं। इसकी पोल गुरुवार को औषधि निरीक्षक द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान खुली। औषधि निरीक्षक मुकेश पालीवाल ने अछल्दा स्थित या वारिश मेडिकल स्टोर फफूंद रोड का निरीक्षण किया तो यहां पर फर्म का फार्मासिस्ट मौके पर मौजूद नहीं मिला। निरीक्षक द्वारा दवाओं की खरीद के बिल मांगे जाने पर मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा सके। ड्रग निरीक्षक की मानें तो यहां पर मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा ग्राहकों को दवाओं की खरीद के बदले में भी बिल नहीं दिया जाता है। यहां से एक दर्द निवारक दवा ब्रूफेन-600 का नमूना जांच के लिए लिया गया। इसके बाद उन्होंने सराय बाजार स्थित हरि मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां भी संचालक द्वारा दवाओं की खरीद का बिल नहीं प्रस्तुत किया गया। यहां से एक दवा जोसिट्स टेबलेट जो कि जानवरों के की?े मारने के काम आती है का नमूना जांच के लिए लिया गया। औषधि निरीक्षक ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट सहायक आयुक्त औषधि को भेजी जा रही है। जबकि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

Advertisement