खुले में फेंक डाली एक्सपायर्ड दवाइयां

सवाईमाधोपुर। स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिला औषधि भंडार के बाहर एक्सपायर्ड दवाइयां खुले में पड़ी मिली हैं। इनके उचित तरीके से निस्तारण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। आवारा पशु इन दवाओं में मुंह मारते पाए गए हैं। वहीं, यहां आने-जाने वाले लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बन गया है। बता दें कि जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भी इसके नजदीक ही है। इसके बावजूद किसी अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। दवाइयों के खुले में पड़े मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार खुले में दवाइयां मिल चुकी हैं।
इस संबंध में बात करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि जिला औषधि भण्डार में स्टोर की मरम्मत का काम चल रहा है। ऐसे में सप्लाई के लिए भेजी जाने वाली दवाइयों के कर्टन रखे थे। कुछ दवाइयों की सप्लाई बंद करने के आदेश मिले हैं, जिन्हें अब स्टोर में रखवाया जाएगा। ऐसे में हो सकता है कि कुछ दवाइयां अवधि पार की हो। इसकी जांच कराई जाएगी।
Advertisement