केमिस्टों के लिए जरूरी खबर 

सीकर (राजस्थान)। जिलाभर के केमिस्टों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने दवा बिक्री लाइसेंस को ऑनलाइन नहीं कराया है तो इसे समय रहते जल्द ऑनलाइन करा लें। इसकी डेटलाइन 31 जनवरी निर्धारित की गई है। समयावधि बीत जाने के बाद ऑनलाइन  न कराने वाले कैमिस्टों के लाइसेंस कैंसिल किए जा सकते हैं। जानकारी अनुसार जिले के 367 केमिस्टों ने बिक्री लाइसेंस ऑनलाइन नहीं कराया है। औषधि नियंत्रण विभाग ने अब इन केमिस्टों पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है।
औषधि नियंत्रण अजय फाटक ने इस संबंध में थोक और खुदरा दोनों तरह के दवा व्यापारियों के लिए आदेश जारी किए हैं। विभाग ने हवाला दिया है कि केमिस्टों के लाइसेंस ऑनलाइन न होने के कारण राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में रजिस्टर्ड प्रमाण पत्रों के नवीनीकरण का काम बाधित हो रहा है। बाजार में नकली दवा पर लगाम लगाने में विभाग को दिक्कत आ रही है। विभाग का मानना है कि लाइसेंस ऑनलाइन न रहने के कारण बाजार में नकली दवा खपाने का अंदेशा बना रहता है। इसलिए बाजार में नकली दवा की सप्लाई रोकने के लिए लाइसेंस ऑनलाइन किया जाना जरूरी है। 31 जनवरी के बाद लाइसेंस ऑनलाइन नहीं कराने वाले केमिस्टों के लाइसेंस कैंसिल किए जाएंगे।
Advertisement