यहां डॉक्टर की पर्ची बगैर 500 रुपए में मिल जाती है गर्भपात की दवा 

कुशालगढ़ (राजस्थान)। क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर खुलेआम गर्भपात की दवाइयां बेची जा रही हैं। चिकित्सा विभाग के इन पर राके लगाने के तमाम दावे बेमानी साबित हो रहे हैं। जब एक ग्राहक ने स्थानीय मेडिकल स्टोर पर गर्भपात की दवा मांगी गई तो संचालक ने बिना डाक्टर की पर्ची देखे पांच सौ रुपए लेकर गर्भपात की दवा दे दी। दुकानादार ने एमटीपी की पांच गोलियों वाली टेबलेट पर पेन से निशान बनाए और कहा कि ये एमटीपी माईफबुन 22 एमजी की पांच गोलियों में से एक शाम को खाना खाने के बाद और दो गोली रात को गर्भाशय में रखनी है। इसके बाद अगले दिन सुबह और शाम एक-एक गोली लेनी है। इसके बाद वही ग्राहक रामगढ़ बस स्टैंड और टिमेड़ा बसस्टैंड पर संचालित झोलाछाप के क्लीनिक पर पहुंचा। वहां पर भी पांच सौ रुपए मांगे गए।
ग्राहक ने पांच सौ रुपए देकर दवा खरीद ली। गौरतलब है कि एक तरफ जहां बेटियों को बचाने को लेकर चिकित्सा विभाग समय-समय पर जागरुकता का अभियान चला रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इन लोगों के ऐसे कारनामों पर पर्दा डाल देता है, जो गर्भ में ही बेटियों को मार रहे हैं। ऐसे में सवाल यह भी है कि विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य बसस्टैंड पर ये दुकानें खोलकर लोगों का इलाज कर रहे हैं। गर्भपात के इंजेक्शन रख रहे हैं तो इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। क्षेत्र के टिमेड़ा बस स्टैंड, रामगढ़ स्टैंड, पांडवा साथ, रतलाम रोड सहित नीम हकीमों के दो दर्जन से अधिक दवाखाने संचालित है, जहां गर्भपात का इंजेक्शन लगाया जाता है। वहीं, मेडिकल स्टोर पर भी प्रतिबंधित कोर्डिन की सिरप धड़ल्ले से बिक रही है। जब इस बारे में संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि विभाग अपनी कार्रवाई कर रहा है और यह आगे भी जारी रहेगी।
Advertisement