दवा पीने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ी और हुई मौत, मचा हंगामा

वडोदरा। गुजरात के सुरत से एक दवा पीने से बच्चे की मौत की खबर सामने आई है। कडोदरा के तातीथैया क्षेत्र निवासी एक छह वर्षीय बच्चे की होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में चिकनपॉक्स की दवाई पीने के बाद स्मीमेर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परीजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, पलसाणा तहसील में वडोदरा तातीथैया महादेव रेजिडेंसी-2 निवासी अंश कामता प्रसाद यादव ने 19 जनवरी को गोविन्द प्रभा आरोग्य संकुल द्वारा चिकनपॉक्स की रोकथाम के लिए आयोजित शिविर में दवाई पी थी। दवा पीने के बाद अंश के हाथ पैर में जकड़ने शुरू हो गए। परिजन उसे सूरत के स्मीमेर अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान बुधवार रात को उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम रूम के बाहर जमा हुए परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने मांग की है कि जब तक होम्योपैथी के डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव नहीं ले जाएंगे। पलसाना पुलिस के समझाने पर परिजन दोपहर ढाई बजे शव स्वीकारने को तैयार हुए।

Advertisement