सही मिली प्रतिबंधित दवा बेचने की शिकायत  

थांवला, नागौर (राजस्थान)। कस्बे के तेजा चौक इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल परिसर में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर मिली शिकायत पर संज्ञान लिया गया है। रियांबड़ी ब्लॉक सीएमओ प्रभुसिंह राठौड़ ने अस्पताल परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां मौके पर मेडिकल स्टोर से दवाएं बेचना जाहिर हुआ। वहीं, दुकान पर फार्मासिस्ट मौके से नदारद मिला। राठौड़ ने इसको अनियमितता मानते हुए नागौर औषधि निरीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व शेखपुरा रोड स्थित रेणीवालों की ढाणी में एक प्रसूता के पति शिम्बुप्रकाश रेणीवाल ने अस्पताल संचालक और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस और टॉल फ्री नंबर 181 पर शिकायत की। इसमें दोनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर पर मरीजों को प्रतिबंधित दवाएं दी जा रही हंै। साथ ही अस्पताल में प्रसव सुविधा को लेकर जरूरी दस्तावेज नहीं होने पर भी प्रसव करवाने का आरोप लगाया है।
Advertisement