‘कैल्शियम एंड विटामिन डी-3’ में विटामिन गायब

नागौर (राजस्थान)। हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूत बनाने वाले निर्माता कंपनी उत्तराखंड के क्रिएटिव हैल्थ केयर लिमिटेड के कैल्शियम एंड विटामिन डी-3 सस्पेंशन की राज्य की एकमात्र सरकारी ड्रग टेस्टिंग लैब की जांच में विटामिन का शून्य घटक पाया गया है। फार्मा एक्सपर्ट वी.एन.वर्मा के अनुसार शून्य घटक मिलना नकली दवाओं की श्रेणी में आता है। डॉक्टरों के अनुसार विटामिन नहीं होने से न तो हड्डियां मजबूत होगी और ना ही कैल्शियम का अवशोषण हो सकेगा। इससे बीमारी ठीक होने की बजाय बढ़ेगी। इनके एक ही दवा के तीन बैच नकली पाए जाने पर चिकित्सा विभाग की ओर से अलर्ट नोटिस जारी किया गया है। साथ ही संबंधित बैच नंबर की दवाओं का स्टॉक जब्त कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।
Advertisement