मेडिकल स्टोरों से फार्मासिस्ट नदारद, दवाओं के सैंपल भरे 

औरैया (उप्र)। औषधि विभाग की टीम ने शहर के कई मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को दो मेडिकल स्टोर पर पंजीकृत फार्मासिस्ट मौके पर नहीं मिले। टीम ने यहां से दवाओं के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश पॉलीवाल ने शहर के फफूंद रोड स्थित मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा स्थित न्यू श्रष्टि मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान पंजीकृत फार्मासिस्ट नदारद पाए गए। उन्होंने मेडिकल स्टोर पर मौजूद क्रय-विक्रय बिलों की जांच की। ड्रग इंस्पेक्टर ने दर्द निवारक दवा का सैंपल लिया। इसके बाद उन्होंने सुहानी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां भी फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालक से पड़ताल के लिए दवाओं के क्रय-विक्रय बिलों की मांग की, लेकिन मेडिकल संचालक बिल मुहैया नहीं करा सका। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश पॉलीवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान संग्रहित किया गया सैंपल और दोनों मेडिकल स्टोरों की निरीक्षण रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए सहायक आयुक्त औषधि कानपुर को भेजी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार व सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों से क्रय-विक्रय बिल उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।

Advertisement