अवैध क्लीनिक से दवाइयां व उपकरण बरामद

आबू रोड (राजस्थान)। माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी की ओर से आबू रोड तहसीलदार अनुप सिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौतम मोरारका, आबूरोड सीएचसी प्रभारी डॉ. एमएल हिंडोनिया, ड्रग कंट्रोलर पुष्पा सोलंकी एवं रीको थानाधिकारी सुमेरसिंह की सदस्यता में गठित टीम ने मावल गांव स्थित शिव क्लीनिक पर छापामारी की। इस दौरान क्लीनिक संचालक एसके बक्शी वहां नहीं मिले। वहां मौजूद एक युवक ने स्वयं को क्लीनिक संचालक का बेटा बताया। इसके बाद टीम ने वहां की गई जांच के दौरान इंजेक्शन, सीरप, टेबलेट, टांके लगाने के लिए आवश्यक उपकरण जब्त कर लिए। क्लीनिक पर मिले लाइसेंस की वैधता की जांच के लिए भिजवाया गया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में आबूरोड सीएचसी प्रभारी डॉ. हिंडोनियां की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसके अलावा, टीम ने माउंट आबू उपखंड में नीम हकीमों पर अंकुश लगाने को लेकर शुरु किए गए विशेष अभियान के तहत टीम ने आमथला बस स्टैंड के पास, मुदरला एवं चंद्रावती गांवों में भी दबिश दी। लेकिन, वहां स्थित क्लीनिकों पर ताले लगे मिले।
Advertisement