ल्यूपिन की दवाओं पर सरकारी पाबंदी हटी

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उस सरकारी अधिसूचना को खारिज कर दिया, जिसके जरिए ल्यूपिन की तय खुराक वाली दवा ग्लूकोनॉर्म-30 पर पाबंदी लगाई थी। इस दवा का इस्तेमाल मधुमेह को नियंत्रित करने में होता है। तय खुराक वाली दवा में पायोग्लिटाजोन 30 और मेटफॉर्मिन 500 होता है, जिसका इस्तेमाल मधुमेह के मरीज करते हैं। इस मामले में फैसले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। कंपनी के वकील अजय भार्गव ने कहा, यह दवा मधुमेह को कम करने के अलावा टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में इंसुलिन के इस्तेमाल को प्रभावी तौर पर घटाता है। ल्यूपिन ने केंद्र सरकार की तरफ से इस दवा पर लगाई गई पाबंदी को चुनौती दी थी। यह ल्यूपिन की तरफ से डायबिटीज के इलाज की दूसरी दवा है, जिसे एफडीसी सूची से बाहर निकाला गया है।
Advertisement