दवा दुकान से छह हजार प्रतिबंधित गोलियां बरामद

मोगा। ड्रग विभाग की टीम ने निगाहा रोड स्थित कबीर मेडिकल स्टोर से टीपेनडाजोल नामक छह हजार गोलियां बरामद की हैं। इनकी कीमत करीब एक लाख बीस हजार रुपए बताई गई है। ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता के अनुसार मिशन तदुरुस्त पंजाब के तहत गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने निगाहा रोड स्थित कबीर मेडिकल स्टोर से नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली छह हजार गोलियां बरामद की। इनका कोई बिल नहीं मिलने से इन्हें सील कर दिया गया। बता दें कि गत सप्ताह भी ड्रग विभाग की टीम ने चौक शेंखा स्थित एक निजी क्लीनिक पर छापामारी कर 15 एवलिन के टीके बरामद किए गए थे। एनजीओ महिन्द्र पाल लूंबा ने कहा कि जिले में कई ऐसे दवा विक्रेता हैं जो मोटी कमाई के चक्कर में नशे की दवा बेचते है। कबीर मेडीकल स्टोर से जहां बिना बिल के टीपेनडाजोल की छह हजार गोलिया पाई गई हैं, वहीं इसी दुकान पर रेक्सकाफ दवा की शीशिया पाई गई। उक्त दवाई का बिल होने पर ड्रग विभाग की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
Advertisement