दवा दुकानों और लैब की होगी जांच

बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग के तहत नवगठित कमेटी जिलेभर में दवा दुकानों, लैब और निजी-सरकारी हॉस्पिटलों में जांच करेगी। यह कदम मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची देखे बिना टीबी की दवाइयां बेचने का मामला सामने आने पर उठाया गया है। इससे पहले डायग्नोस्टिक लैब की जांच में भी पता चला कि वे मरीजों की टीबी जांच कर रहे हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड नहीं रख रहे। इसके चलते सीएमएचओ ने क्षय अधिकारी डॉ.सीएस मोदी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी अब लैबों में जाकर मरीजों का रिकॉर्ड जांचेगी। दूसरी ओर, कलेक्टर ने जिन दुकानों पर मेडिसिन स्ट्रिंग करते हुए बगैर पर्ची टीबी की दवाइयां खरीदी थी, उन दुकानों की जांच रिपोर्ट बनाकर क्षय अधिकारी और सीएमएचओ को दे दी गई है। इस बारे में आरोपी दवा दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Advertisement