डुप्लीकेट क्रीम बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने एक फैक्टरी पर छापा मारकर नकली क्रीम बनाने का मामला पकड़ा है। कंपनी में कर्मचारी कॉस्मेटिक उत्पाद निर्माता कंपनी ओले का टैग लगाकर उक्त क्रीम बाजार में बेचते थे। छापामारी के दौरान मुख्य आरोपी फरार हो गया लेकिन पुलिस ने पैकिंग कर रहे दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार ओले क्रीम बनाने वाली कंपनी ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में इनवेस्टिगेशन अधिकारी अजीत कुमार को कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि ओले की डुप्लीकेट क्रीम कम दाम में बाजार में बेची जा रही है। उन्होंने पड़ताल की तो क्रीम कंपू स्थित ईदगाह पर एक कच्चे मकान में बनाई जा रही थी। उन्होंने एसपी से शिकायत की। एसपी ने यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि रात को टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा तो दो कर्मचारी पैकिंग करते मिले। यहां ओले कंपनी के टैग भी मिले। टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कर्मचारियों का नाम शुभम कैरवार निवासी पानपत्ते की गोठ और दिलीप रावत निवासी शब्दप्रताप आश्रम है। इनका सरगना अरुण तांबे है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Advertisement