फर्जी कार्ड बना हजारों लोगों को पिला दी दवा

अलवर। एक एनजीओ ने शहर की कॉलोनियों में बिना अनुमति लिए फर्जी तरीके से कार्ड बनाकर हजारों लोगों को स्वाइन फ्लू की दवा पिला दी। इसके लिए न तो संस्था के पास चिकित्सा विभाग की अनुमति है और न ही आयुर्वेद विभाग की। अवैध तरीके से शिविर लगाकर लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाव की होम्योपैथिक दवा पिलाई जा रही है। संस्था ने अपने पीले रंग के टीकाकरण कार्ड पर लिखा हुआ है कि सही समय पर ड्रॉप लेना ही सही बचाव है। एनजीओ मत्स्य जन कल्याण संस्थान का कॉलोनियों में शिविर लगाकर फर्जी कार्ड बनाकर दवा पिलाने का मामला वार्ड 43 में लगे शिविर में पार्षद शिव कुमार अग्रवाल की ओर से प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का अधिकृत पत्र मांगने पर सामने आया। पहले तो संस्था के कर्मचारियों ने कुछ फर्जी दस्तावेज दिखाए, बात नहीं बनी तो अपना सामान समेट कर रफूचक्कर हो गए। इस संस्थान की ओर से 60 फीट रोड स्थित स्वराज पब्लिक स्कूल में शिविर लगाकर लोगों को पहले 8 मार्च को स्वाइन फ्लू की ड्रॉप पिलाई गई। दूसरी ड्रॉप 23 मई को पिलाई जानी है, जबकि 23 मार्च को भी इसी स्थान पर सैकड़ों लोगों के कार्ड बनाकर पहली खुराक पिलाई गई। संस्था के निदेशक प्रकाश चंद मीना से बात की गई तो वे अनुमति की बात कहते रहे, लेकिन फर्जी शिविर लगाने की बात पर वे चुप्पी साध गए। वहीं, चिकित्सा विभाग ने इस संस्थान को किसी भी तरह की अनुमति देने से इनकार किया है।
Advertisement