मरीज को दिए एक्सपायर इंजेक्शन, फार्मासिस्ट के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

गंगोह (सहारनपुर) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक मरीज को एक्सपायरी दवाई दिए जाने का मामला सामने आया है। मोहल्ला टाकान निवासी अहतेशाम अख्तर द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर कहा गया है कि वह बुखार और खांसी की दवाई लेने के लिए सीएचसी गया था। वहां सीएचसी प्रभारी डॉ. अनवर अंसारी ने जांच के बाद उसे 10 नम्बर कमरे में से कुछ इंजेक्शन लगवाने के लिए कहा। जब वह इंजेक्शन लगवाने गया तो वहां मौजूद फार्मासिस्ट ने उसे दो इंजेक्शन देते हुए कुछ खाने के बाद इंजेक्शन लगवा लेने की बात कही।

कक्ष से निकलकर अचानक उसने वह इंजेक्शन चेक किए तो उनमें से एक फरवरी माह में ही एक्सपायर हो चुका था। इसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वहां रखी दवाइयां चैक की तो एक्सपायर इंजेक्शन का डिब्बा बरामद हो गया। पुलिस डिब्बे को लेकर कोतवाली आ गई। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सीएमओ को मामले से अवगत कराया जा रहा है। सीएमओ स्तर से ही मामले की जांच की जाएगी। उधर, सीएचसी प्रभारी डॉ. अनवर अंसारी ने भी मामले की जांच कराने और दोषी फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

Advertisement