मेडिकल स्टोर पर रेड में नशीली दवाइयां बरामद

अलवर (राजस्थान)। ड्रग कंट्रोल विभाग ने शहर के 5 मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। विभाग की औचक कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में हडक़म्प मच गया। जानकारी अनुसार जिले में मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर की पर्ची के अवैध तरीके से गर्भपात की दवा बेचने का मामला संज्ञान में आया था। ड्रग कंट्रोलर ओपी यादव ने टीम गठित कर शहर के मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्रवाई शुरू करवाई। टीम ने शहर के विवेकानंद चौक स्थित अनिकेत मेडिकल, खण्डेलवाल मेडिकल और शुभम मेडिकल, सामान्य अस्पताल के पिछले गेट के समीप स्थित विनय मेडिकल स्टोर और बिजलीघर चौराहा के समीप स्थित प्रिंस मेडिकल स्टोर पर छापे मारे। जांच के दौरान अनिकेत मेडिकल स्टोर से 4 कोडीन सीरप जब्त की गई, जो कि नशे के लिए इस्तेमाल होती है। इसके अलावा अन्य किसी मेडिकल स्टोर पर कुछ नहीं मिला। कार्रवाई टीम में ड्रग कंट्रोल ऑफिसर अर्चना यादव, ममता सैनी, लोकेश बैरवा और बलबीर चौधरी शामिल रहे।

Advertisement