अब आपको मिलेगा डिजिटल हेल्थ लॉकर

नई दिल्ली। कुछ समय पहले ही लोगों को मार्कशीट्स, डीएल, पैन और आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज रखने के लिए डिजिटल लॉकर मुहैया कराया गया। अब इसी तर्ज पर जल्द ही लोगों को डिजिटल हेल्थ लॉकर मिल सकेगा। हेल्थ लॉकर में हर शख्स का मेडिकल रेकॉर्ड, हर तरह की जांच रिपोर्ट और डॉक्टर की सलाह सुरक्षित रखी जा सकेगी। इससे जरूरत पडऩे पर संबंधित शख्स की मेडिकल हिस्ट्री एक क्लिक पर हासिल हो जाएगी। इसे दुनिया के किसी भी कोने में इस्तेमाल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि सरकार हेल्थ डाटा को डिजिटलाइज करने की मुहिम पर लंबे समय से काम कर रही है। पूर्व हेल्थ रिसर्च सेक्रेटरी डॉ. वीएम कटोच के कार्यकाल में इसकी शुरुआत हुई थी। अब इस मुहिम को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का नाम दिया गया है। इस मामले को देख रही कमिटी ने सरकार को डिजिटल हेल्थ लॉकर बनाने का सुझाव दिया है। मामले में कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। उसने सिफारिश की है कि इस लॉकर को ऑपरेट करने के लिए हर शख्स को यूनिक आईडी नंबर और पासवर्ड दिया जाए, ताकि इसका मिसयूज न हो सके। कमिटी का कहना है कि हेल्थ लॉकर होने पर मरीज को अपना हेल्थ रेकॉर्ड ढोने की टेंशन नहीं रहेगी और वह जरूरत पडऩे पर दुनिया के किसी भी कोने में अपना इलाज करा सकता है।
Advertisement