एक्सपायर होने से पहले ही नाले में फेंक डाले लाखों के इंजेक्शन

नशीली टेबलेट
हमीरपुर (यूपी)। जिले में स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है। बगैर एक्सपायरी डेट के लाखों के वैक्सीन इंजेक्शन नाले में फेंके गए मिले हैं। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों पर सरकारी दवाओं को एक गड्ढे में दबाकर खत्म करने का आरोप लगाकर जिला प्रशासन को सूचना दी है। वहीं सूचना के बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जिसमें उन्होंने पाया कि 500 से लेकर 4800 रुपए तक की बगैर एक्सपायरी डेट के वैक्सीन इंजेक्शन बरामद किये हैं। मामला हमीरपुर जिले के राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहाँ के पास बने एक नाले में लाखों के वैक्सीन इंजेक्शन मिलने से हडक़ंप मच गया। दरअसल, यह सभी दवाइयां बगैर एक्सपायरी के ही स्वास्थ्य विभाग ने फेंक दी। स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी, तब मौके में एसडीएम व नायब तहसीलदार ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही नायब तहसीलदार ने हजारों की संख्या में कीमती और महंगे इंजेक्शन बरामद किए जिनमें से 104 इंजेक्शन और दवाइयां सैंपल के रूप में सीज कर दी गई हैं। नायब तहसीलदार और एसडीएम राठ सुरेश कुमार का कहना है कि इसकी सूचना आला अधिकारियों को दे दी गई है। बाहर से जांच टीम राठ में आएगी और जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि गरीबों को मिलने वाली दवाओं को फेंककर स्वास्थ्य विभाग अपने कमीशन के चलते बाहर की दवाइयां लिखकर लोगों के साथ खिलवाड़ करने में लंबे समय से लगा है। ताजा मामले में स्वास्थ्य कर्मी दवाइयों की कमी बताकर बाहर से दवाइयां लिखकर लाखों की कमाई का कैसे गोरखधंधा चला रहे हैं, यह साफ हो गया है। फिलहाल अब जिला प्रशासन ने जांच शुरू करते हुए कार्यवाही की बात कही है।
Advertisement