मकान में दबिश देकर नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा

सीधी (मप्र)। पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद की है। आरोपी के घर से 780 शीशी ओनरेक्स कप सीरफ कीमती 89 हजार 700 रूपये एवं 54 लीटर देशी सफेद प्लेन मदिरा, 18 हजार रुपए जब्त किए है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शर्मा कालोनी निवासी मनीष शर्मा उर्फ बबलू पिता महादेव शर्मा ने नशे की सामग्री का बड़ा स्टाक अपने घर में बेचने के लिए रखा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापामारी की। एक कमरे में कुल 13 पेटियां रखी थी। इन्हें जब खोला गया तो 7 पेटियों में नशीला कफ सीरप ओनरेक्स कंपनी का पाया गया। प्रत्येक कार्टून में 30 शीशी के कुल 4 बंडल मौजूद थे। प्रत्येक शीशी की कीमत 115 रुपए दर्ज थी। इस प्रकार कुल 6 कार्टून में 720 शीशी ओनरेक्स कफ सीरफ मौजूद थी। अन्य 6 कार्टून को देखा गया तो प्रत्येक कार्टून में 50 शीशी सफेद देशी प्लेन मदिरा मौजूद थी। प्रत्येक शीशी की कीमत 60 रुपए दर्ज थी। आधा दर्जन कार्टून में कुल 300 शीशी कुल 54 लीटर देशी सफेद मदिरा पाई गई। उक्त नशीले कफ सीरफ एवं देशी मदिरा को अपने घर में रखकर आरोपी बिक्री करता था। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के कुल 3110 रुपए मिले। आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) एवं मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement