कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों की दवाइयां अब मिलेंगी मुफ्त

जयपुर। चिकित्सा विभाग प्रदेश में संचालित निशुल्क दवा योजना में 80 तरह की दवाइयां शामिल करने जा रहा है। इनमे कैंसर, गुर्दा रोग, सांस रोग सहित अन्य कुछ विभागों की दवाइयां शामिल हैं। सूची में जुडऩे के बाद भी दर्जनों दवाइयां ऐसी हैं, जो निशुल्क दवा काउंटर पर निशुल्क सूची में शामिल नहीं है। बाजार में ये दवाइयां मरीजों को महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही हैं। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद इन दवाइयों को सूची में शामिल करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की थी। अब इसका प्रस्ताव तैयार कर सूची में शामिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस समय कैंसर, गुर्दा और सांस रोग की करीब 50 से अधिक दवाइयां ऐसी हैं, जो निशुल्क श्रेणी की सूची में शामिल नहीं हैं। इनके अलावा अन्य विभागों की भी करीब 50 दवाइयां ऐसी हैं, जो निशुल्क दवा काउंटरों पर नहीं मिल पा रही।
Advertisement