झोलाछाप डॉक्टरों की तीन दुकानें सील 

मेडिकल स्टोर
पलारी। हाईकोर्ट और कलेक्टर के निर्देश पर गठित अधिकारियों की टीम ने पलारी में तीन डॉक्टरों के दवाखानों को सील कर दिया। साथ ही उनके संचालकों को कागजात पेश करने का नोटिस थमाया है। टीम के पलारी में छापामार कार्रवाई की खबर लगते ही क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानें बंदकर चले गए। इससे टीम को सिर्फ तीन दवाखानों पर ही कार्रवाई कर संतुष्ट होना पड़ा। टीम को डॉ. जाल, डॉ. चांदसी और खरतोरा के पाली दवाखाना में डॉ. के नाम पर एक्सरे टेक्नीशियन उपचार करते मिले। बिना अनुमति के दवाखाना संचालित करने पर उपस्थित टेक्नीशियन को नोटिस देते हुए दवाखाने को सील कर कागजात पेश करने को कहा है। इस संबंध में बीएमओ डॉ. एफआर निराला ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश और जिला अधिकारियों के निर्देश पर छापामार टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है। टीम में पलारी तहसीलदार हरिशंकर पैकरा, नायब तहसीलदार प्रियंका धीवर, बीएमओ डॉ. एफआर निराला, डॉ. पंकज वर्मा, थानेदार एसएस मौर्य, पटवारी प्रकाश बंजारे शामिल थे ।
Advertisement