जेनरिक दवाओं के नाम का पहला अक्षर कैपिटल में लिखना जरूरी

generic medicine
generic medicine
गुडग़ांव। अब मरीजों के लिए पर्ची पर जेनरिक दवाइयां ही लिखनी होंगी। साथ ही, जेनरिक दवा का पहला अक्षर कैपिटल में लिखना जरूरी होगा ताकि मरीजों और दुकानदार को समझने में आसानी हो। स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल ने इस संबंध में प्रदेश के सभी सीएमओ, पीएमओ को लिखित में आदेश दिया है। एक पत्र के हवाले से कहा कि सरकारी अस्पताल में कार्यरत सभी प्रैक्टिशनर को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। पीएमओ ने आदेश की कॉपी सभी फिजिशियन को ऑफिस ऑर्डर के साथ दी है, ताकि उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के आदेश का तुरंत पालन हो सके।
Advertisement