एक्सपायरी डेट की दवा मिलने पर अस्पताल सील

हिसार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव खेड़ी चौपटा में अवैध रूप से चल रहे एक निजी अस्पताल पर छापामारी की। अस्पताल में जांच के दौरान विभाग की टीम को एक्सपायरी डेट की दवाइयां और कई तरह के उपकरण बरामद हुए। टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है। विभाग को शिकायत मिली थी कि खेड़ी चौपटा में रमेश बच्चों का अस्पताल के चिकित्सक बच्चों सहित बड़ों को भी नशीली दवाइयां देकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों ने एक टीम का गठन कर अस्पताल पर छापा मारा। संचालक डॉ. रमेश अस्पताल में मौजूद नहीं मिले। छापे के दौरान एक कंपाउंडर मौके से फरार हो गया। टीम ने जांच के दौरान कुछ नशीली दवाइयां, ब्लड प्रेशर चेक करने की मशीन, भांप देने की मशीन सहित कुछ एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी जब्त की। डॉक्टर की डिग्री को भी कब्जे में लेकर अस्पताल को सील कर दिया। डॉक्टर की डिग्री को जांच के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक अस्पताल सील रहेगा।
Advertisement