मेडिकल स्टोर पर रेड कर प्रतिबंधित दवाएं की जब्त

म्याऊ। औषधि विभाग की टीम ने कस्बे में स्थित लिपिका मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान वहां कुछ प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गई। ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने इन दवाओं के सैंपल लेकर संचालक को कारण बताओ नोटिस थमाया है।
ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन के मुताबिक टीम लिपिका मेडिकल स्टोर पर पहुंची। स्टोर पर बगैर डॉक्टर के पर्चे से शेड्यूल-एच दवाओं की बिक्री की जा रही थी। दुकान पर प्रमुख रूप से एंटी एलर्जी एविल इंजेक्शन, सिटजिन, पेन किलर, स्पास्मो प्रॉक्सिवॉन व सेडिनासील दवाई बेची जा रही थीं। जब संचालक से दवाओं की बिक्री का ब्योरा मांगा गया तो वह मौके पर मुहैया नहीं करा सका। ऐसे में दुकान पर दवा की बिक्री पर तत्काल रोक लगाकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।  ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर अधिकांशत: नशे की दवा ही बिकती मिली। कुछ दवाएं संदिग्ध भी हैं, उनका सैंपल लिया है। मेडिकल संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है। जरूरी हुआ तो लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई भी होगी। टीम में इंस्पेक्टर नरेश मोहन, आशुतोष मिश्रा व नवनीत कौर आदि शामिल रहे।
Advertisement