कोर्ट के संज्ञान में केमिस्ट एसोसिएशन शेयर फंड घोटाला

अंबाला/मुंबई: एआईओसीडी लिमिटेड का शेयर घोटाला मीडिया में खूब उछला था। कुछ दवा व्यवसाइयों ने मामला न्यायालय के पटल पर रख दिया। सूत्रों की माने तो फंड्स की अफरातफरी के मामले में रिटेल ड्रग्स केमिस्ट सोसाइटी के पदाधिकारियों पर कुछ माह पूर्व क्रिमिनल केस 406 लगाकर मंजूरी देते हुए सभी पधाधिकारियों को समन जारी हुए थे। पदाधिकारियों ने फरियादी सरेश नागवेकर की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। जिसका खामियाजा आज इन सभी पदाधिकारियों को भुगतना पड़ रहा है। सभी को मुंबई कोर्ट से 7500 रुपये प्रत्येक के हिसाब से जुर्माना भरकर जमानत मंजूर हुई। अगली सुनवाई मई में होगी। पदाधिकारियों को जमानत लेने के लिए 3 वकील खड़े करने पड़े। शेयर होल्डर्स को न मुनाफा मिल रहा है न असल मूल रकम। सूत्रों की मानें तो निदेशकों की जेब में 2 -2 लाख रुपये प्रतिमाह पगार जरूर जा रही है।

Advertisement