दवा व्यापारियों को डेढ़ करोड़ का चूना लगा दुकानदार लापता

इंदौर। दवा बाजार में व्यापारियों को डेढ़ करोड़ का चूना लगाकर एक दवा दुकानदार लापता हो गया। व्यापारी ने यहां अपनी फर्म खोलकर अन्य व्यापारियों को झांसा दिया कि उसे सरकार को दवा सप्लाई करनी है। उसका टेंडर खुला है, ऐसा कहकर व्यापारियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की दवा ले ली। इसके बाद जब पैसा देने की बारी आई तो वह दुकान पर ताले लगाकर लापता हो गया। पुलिस ने मामले में व्यापारियों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दरअसल, पिछले दिनों दवा बाजार के व्यापारी दवा बाजार एसोसिएशन के बैनर तले सचिव निर्मल जैन के साथ संयोगितागंज थाने पहुंचे थे। व्यापारियों ने यहां पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया था कि दवा बाजार में व्यापार करने वाला श्रीराम फार्मा का प्रोप्राइटर सौरभ गुप्ता व्यापारियों से माल लेकर रुपए नहीं दे रहा। उसने सरकारी ठेका मिलने के नाम पर व्यापारियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का माल ले लिया, लेकिन जब रुपए देने की बारी आई तो दुकान पर ताला लगाकर फरार हो गया। दवा बाजार एसोसिएशन के सचिव निर्मल जैन ने बताया कि आरोपित सौरभ गुप्ता ने कई व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की। सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर सामूहिक रूप से उसके खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। वह कहता था कि उसे सरकारी ठेका मिल गया है। इसके चलते उसने 25 से अधिक व्यापारियों से अलग-अलग कीमतों की दवाइयां ली। जब रुपए देने के लिए व्यापारी तकादा करने लगे तो टालने लगा। इसके बाद व्यापारियों से उससे संपर्क का प्रयास किया तो उसने नंबर भी बंद कर लिया और दुकान भी बंद कर दी। उधर, पुलिस ने आरोपित पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
Advertisement