चिकित्सकों के नियमित रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुुरू

रायपुर (छ.ग.)। स्टील अथॉरिटी ऑंफ इंडिया (सेल) की विभिन्न इकाइयों द्वारा संचालित अस्पतालों में चिकित्सकों की संविदा आधार पर नियुक्ति के प्रयास किए जाने के बाद भी रिक्त पद नहीं भरे जा सकें। प्रबंधन ने इस दफा चिकित्सकों के नियमित पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुुरू की है। सेल ने विभिन्न इकाइयों के संचालित अस्पतालों के लिए कुल 129 नियमित चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुुरू की है। इन्हें चयन के बाद अस्पतालों के रिक्त पदों के हिसाब से संबंधित इकाई में भेजा जाएगा। सेल द्वारा 129 चिकित्सकों के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत 54 पद मेडिकल आफिसर ई-1 ग्रेड, 16 पद मेडिकल आफिसर ओएचएस, 59 पद मेडिकल स्पेशलिस्ट ई-3 ग्रेड के होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य के भिलाई स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा संस्थान के अतिरिक्त सेल के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी है। इसकी वजह से अस्पताल में संसाधन होने के बावजूद चिकित्सकों की कमी की वजह से उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों मे रिक्त पदों पर नई भर्ती के साथ सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। अस्पताल में नर्स, अटेंडेंट एवं फार्मासिस्ट की नई भर्ती की जाएगी। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सेल प्रबंधन ने ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

Advertisement