दवा प्रतिनिधियों ने फार्मा कंपनी का किया बहिष्कार, आइएमए को सौंपा ज्ञापन 

अंबाला। एचएमआर हरियाणा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने अग्रवाल धर्मशाला पर एकत्रित होकर दवा कंपनी मेनकाइंड फार्मास्युटिकल की दमनकारी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। एचएमआरए अंबाला के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आईएमए अंबाला व एनआइएमए अंबाला को मैनकाइंड कंपनी का बहिष्कार करने का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि फार्मा कंपनियों दवा प्रतिनिधियों को प्रताडि़त, मानसिक व शारीरिक शोषण करने में लगी हुई है। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के मौलिक अधिकारों जैसे आठ घंटे काम करना व यूनियन ज्वाइंन करने के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। मैनकाइंड कंपनी के एमआर पिछले 25 से 30 सालों से यूनियन के सदस्य रहे हैं। 31 मई, एक व तीन जून को मैनकाइंड कंपनी ने मीटिग में एमआर पर यूनियन छोडऩे का दबाव बनाया व कई एमआर से लिखित में से ही यूनियन से त्याग पत्र लिखवा कर मेल करवा दिया जोकि यूनियन ने नामंजूर कर दिया व लेबर कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ केस दायर किया है। एचएमआरए ने इसके लिए सीएम विंडो व आईजी को भी शिकायत देने का फैसला दिया है। इस मौके पर स्टेट सचिव प्रीतम भारद्वाज, प्रधान सतनाम सिंह, महासचिव बलराम चौहान व अन्य मौजूद रहे।
Advertisement