मकान पर रेड कर नशीली दवा-इंजेक्शन का जखीरा पकड़ा, युवक गिरफ्तार

अंबाला/सरहिंद। सीआइए सरहिंद की पुलिस ने अंबाला में एक युवक के घर पर छापामारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे गत 30 मार्च को एनडीपीएस मामले में दोषी करार दिया गया था। आरोपी युवक की पहचान पुलकित उर्फ पंकज निवासी चंदरपुरी कॉलोनी, अंबाला के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से 4000 नशीले इंजेक्शन और 4000 नशीली दवा की शीशियां बरामद की हैं। बताया गया है कि आरोपी युवक आगरा से करीब पांच लाख रुपये की नशीली दवा और इंजेक्शन लेकर आया था। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि रेड के वक्त आरोपी कार में सवार होकर भागने लगा, लेकिन तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने माना है कि वह नशीली दवा आगरा से लेकर आता था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इससे पहले गत 30 मार्च को थाना मूलेपुर की पुलिस ने पुलकित के सप्लायर हेमंत कुमार उर्फ हनी पुत्र नरिदर कुमार निवासी अंबाला को पुल नहर नरवाणा ब्रांच पोला से नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल से गिरफ्तार किया था। तब उसके कब्जे से पुलिस ने 250 नशीले टीके, 1937 नशीली दवा की शीशी बरामद की थी। पुलिस पूछताछ में हेमंत ने माना था कि वह नशीली दवा पुलकित उर्फ पंकज से लाकर पंजाब के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। पुलिस ने इस मामले में दोनों को नामजद किया था, लेकिन पुलकित की गिरफ्तारी बाकी थी।
Advertisement