अब रेलवे प्लेटफार्मों पर भी मिलेगा ओआरएस

पीडीडीयू नगर (उप्र)। भीषण गर्मी और लू के बीच यात्रियों के बीमार पडऩे की शिकायत के चलते स्थानीय रेलवे प्लेटफार्मों के सभी फूड स्टालों पर ओआरएस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इससे रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। दरअसल, यात्रा के दौरान सेहत बिगडऩे पर इस जीवनदायिनी ओआरएस का घोल मिलना मुश्किल होता है। स्थानीय रेल जंक्शन से प्रतिदिन लगभग 300 ट्रेनों का आवागमन होता है। यात्रियों को यात्रा के दौरान भीषण गर्मी की वजह से शरीर में पानी की कमी और लू लगने, डिहाइड्रेशन आदि की समस्या हो जाती है। ऐसे में चिकित्सकों को बुलाना पड़ता है। चिकित्सक यात्रियों को उल्टी-दस्त की दवा के साथ ओआरएस का पैकेट देकर उसे पीने की सलाह देते हैं। ओआरएस दवा की दुकानों पर ही मिलता है। ऐसे में यात्रियों को दिक्कत हो रही है। इसको देखते हुए रेलवे स्टेशन निदेशक हिमांशु शुक्ला ने स्टेशन के सभी खाद्य पदार्थ बेचने वाले स्टाल संचालकों को ओआरएस के पैकेट रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्टाल संचालकों से इस संबंध में बड़े अक्षरों में लिखे पोस्टर चिपकाने का भी निर्देश दिया है ताकि यात्रियों को आसानी से इसका पता चले। इस संबंध में स्टेशन निदेशक ने बताया कि सभी स्टालों पर ओआरएस का पैकेट उपलब्ध करा दिया गया है।
Advertisement