ड्रग इंस्पेक्टर को बंधक बनाकर पीटा 

लखीसराय (बिहार)। पुरानी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में संचालित दवा दुकान का निरीक्षण करने गए ड्रग इंस्पेक्टर के साथ डॉ. एके सिंह एवं उनके कंपाउंडर ने जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, औषधि निरीक्षक के मुंह में पिस्टल ठूंसकर जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही मोबाइल छीनकर औषधि निरीक्षक को एक कमरे में दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। मामला दर्ज नहीं कराने की शर्त पर डॉ. एके सिंह ने औषधि निरीक्षक को छोड़ा। सूचना मिलने पर शहर के कई दवा दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त औषधि निरीक्षक रवींद्र मोहन को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। इसके बाद लखीसराय थाना पहुंचकर घटना से संबंधित शिकायत दी है।
आवेदन में कहा गया है कि वे दोपहर के समय डॉ. एके सिंह के निजी क्लीनिक में संचालित दवा दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे। दवा दुकान पर मौजूद व्यक्ति से दवा दुकान का लाइसेंस एवं अन्य कागजात की मांग करने पर लाइसेंस नहीं दिखाया गया और डॉ. श्री सिंह से मिलने को कहा गया। डॉक्टर से लाइसेंस मांगकर लाने के लिए कहने पर कुछ देर में डॉक्टर ने स्वयं वहां पहुंचकर उन्हें अंदर बुला लिया। डाक्टर ने डीआईके साथ गाली-गलौज करते हुए कंपाउंडर के साथ मिलकर मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए एक कमरे में ले जाकर उनके मुंह में पिस्टल ठूंसकर जान मारने की धमकी दी। इसके बाद उनका मोबाइल छीनकर दो घंटे तक बंधक भी बनाए रखा। औषधि निरीक्षक द्वारा केस नहीं करने की बात कहने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया। इधर, लखीसराय ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने इस घटना की तीव्र निदा करते हुए दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डॉ. एके सिंह से संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।
Advertisement