नशीली दवा कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा

लक्सर (उत्तरांचल)। नशीली दवा बेचने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि नगर से लेकर देहात तक नशीली दवाओं की बिक्री का खेल लंबे समय से चल रहा है। कई मेडिकल स्टोर पर नशीले इंजेक्शन, कैप्सूल, सीरप आदि धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। जबकि चिकित्सक के पर्चे के बिना इस प्रकार की दवाओं की बिक्री प्रतिबंधित है। लेकिन मुनाफा कमाने के चक्कर में मेडिकल स्टोर संचालक नशीली दवाओं की बिक्री खुलेआम कर रहे हैं। नगर के अलावा देहात के खानपुर, रायसी व सुल्तानपुर क्षेत्रों में भी दवा की दुकानों पर यह खेल चल रहा है। युवा और किशोर नशे की लत के शिकार हो रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की तैयारी की है। नगर में करीब डेढ़ दर्जन ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े हैं। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह और एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि नशीली दवाओं की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही है। शीघ्र ही इनके खिलाफ टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement