प्रतिबंधित दवाओं की ब्रिकी की शिकायत इस नंबर पर करें

मोहाली। फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब का कहना है कि मेडिकल नशे को रोकने के लिए ज्यादातर मेडिकल स्टोर संचालक नियम-कानूनों का पालन नहीं कर रहे हैं। कुछ दुकानदार मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रतिबंधित दवाएं बेचने का धंधा करते हैं। इन पर शिकंजा कसने के लिए विभाग की ओर से शिकायत नंबर शुरू किया जा रहा है। विभाग के कमिश्नर केएस पन्नू ने बताया कि इसके लिए विज्ञापनों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विभाग की ओर से मोबाइल नंबर 9815206006 पर शिकायत की जा सकती है। गौरतलब है कि जिले में मेडिकल ड्रग्स की खपत में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इससे निपटने के लिए प्रशासन व विभाग की ओर से एक प्लान तैयार किया गया है। पुलिस की ओर से इस साल में अब तक नशे के 116 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसमें से बीस से ज्यादा मामलों में ऐसे आरोपितों को पकड़ा गया है, जोकि मेडिकल नशा सप्लाई करने का काम करते थे। बता दें कि पिछले दिनों स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) चीफ गुरप्रीत दियो की ओर नशे को रोकने के लिए बैठक ली गई थी। जिसमें मोहाली के लिए एक अलग प्लान तैयार करने के लिए कहा गया था।

Advertisement