मेडिकल स्टोर पर रेड, आठ हजार प्रतिबंधित गोलियां जब्त 

बटाला (पंजाब)। सेहत विभाग की टीम ने कस्बा फतेहगढ़ में एक मेडिकल स्टोर पर रेड कर आठ हजार प्रतिबंधित गोलियां जब्त की हैं। जानकारी अनुसार सेहत विभाग को शिकायत मिली थी कि कस्बा फतेहगढ़ स्थित एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जाती हैं। शिकायत के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर जनक बांसल के नेतृत्व में विभाग की टीम ने कुलदीप मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम ने स्टोर का सारा रिकार्ड चेक किया। इसके अलावा दवाइयों की जांच की तो कई प्रतिबंधित दवाइयां मिली। रिकार्ड रजिस्टर में प्रतिबंधित दवाइयों की कोई एंट्री नहीं थी। ड्रग इंस्पेक्टर जनक बांसल ने बताया कि जब्त की गई गोलियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। ये दवा शरीर के लिए काफी घातक हैं। इसमें अधिकतर नशे की मात्रा ज्यादा होती है। फिलहाल दवाइयां जब्त कर ली गई हैं। दुकानदार का स्टॉक रजिस्टर अपने कब्जे में लेकर रिपोर्ट चंडीगढ़ आफिस भेज दी गई। दवाइयों के सैंपल लैब में चेक होंगे। उसकी रिपोर्ट के आधार पर दुकानदार के खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार ने कबूला है कि वो ये प्रतिबंधित दवाइयां बेचने का धंधा पिछले पांच साल से कर रहा था।
Advertisement