फार्मासिस्ट ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

दौसा। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ की ओर से शुक्रवार काली पट्टी बांधकर काम किया। इसके बाद उन्होंने सरकार के नाम सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के जिलाध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत राजकीय फार्मासिस्ट संवर्ग की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए सभी फार्मासिस्टों ने बाजू पर काली पट्टी बांध दैनिक कामकाज निबटाया। दोपहर बाद सभी फार्मासिस्ट नारेबाजी करते हुए सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में बहुस्तरीय प्रमोशनल कैडर का निर्माण करना, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना, ग्रेड पे 3600 से बढ़ाकर 4200 करने तथा फार्मासिस्टों को विभिन्न प्रकार के वेतन भत्ते आदि देने की मांग प्रमुख हैं। इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम महावर, मनीष खनगवाल, द्वारकेश वशिष्ठ, सुरज्ञान सिंह गुर्जर सहित काफी संख्या में फार्मासिस्ट मौजूद थे।
Advertisement