लाइसेंस थोक दवा का और बिक्री रिटेल में 

धर्मसिंहवा (उप्र)। ड्रग इंस्पेक्टर ने क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। जांच के दौरान दुकानों पर कई अनियमितताएं पाई गई। डीआई ने यहां से दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। औचक निरीक्षण की खबर से क्षेत्र के दवा व्यवसायियों में हडक़ंप मच गया। ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर चले गए थे।
ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने धर्मसिंहवा बाजार में एक मेडिकल स्टोर की जांच की। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर को थोक दवा विक्रेता का लाइसेंस मिला हुआ है पर वह रिटेल बिक्री करते हुए मिले। दवा व्यवसाई से क्रय बिल मांगे तो वो नहीं दिखा पाए। यहां से दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हंै। दुकान में कैश मेमो नहीं मिला और काउंटर के अंदर तमाम एक्सपायरी डेट की दवाएं मौजूद मिली। डीआई वर्मा ने बताया कि मेंहदावल के रिटेल दवा के एक मेडिकल स्टोर की जांच की गई, जहां पर दवा व्यवसायी व फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिले। दवा विक्रेता के पिता की मौजूदगी में जांच की गई। यहां भी दवा का बिल नहीं मिला। मेडिकल स्टोर में तमाम अनियमितताएं पाई गई हैं जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजी गई है।
Advertisement