दवा कंपनी पर पड़ी रेड, कराया केस दर्ज 

रुडक़ी (उत्तरांचल)। केंद्रीय औषधीय मानक नियंत्रण संगठन दिल्ली और राज्य औषधीय नियंत्रण विभाग देहरादून की टीम ने संयुक्त रूप से झबरेड़ा क्षेत्र के सुनहेटी स्थित एक दवा कंपनी पर रेड की। छापे के दौरान कंपनी में कई ऐसी दवा मिली जो दूसरी कंपनी के नाम से बन रही थी। वहीं, कंपनी में ऐसी दवा भी बनती मिली जिनको बनाने का लाइसेंस कंपनी के पास नहीं था। कंपनी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जानकारी अनुसार नकली दवा की सूचना मिलने पर केंद्रीय औषधीय मानक नियंत्रण के ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश चंद मलिक एवं राकेश नेगी और औषधि नियंत्रण विभाग देहरादून के ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार एवं ड्रग इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश नेगी आदि ने संयुक्त रूप से झबरेड़ा के सुनहेटी स्थित एक दवा कंपनी पर छापा मारा। टीम को देखते ही कंपनी कर्मियों में हडक़ंप मच गया। टीम ने कंपनी में बन रही दवा की जांच की। जिसमें ऐसी दवा भी पाई गई, जो दूसरी कंपनी के नाम पर बनाई जा रही थी। इसके अलावा कंपनी में वह दवा भी बनती मिली, जिसका लाइसेंस कंपनी के पास नहीं था। इसमें एंटी बायोटिक और हार्मोंस की दवा है। टीम ने चार दवाई के सैंपल लिए हैं, जिनकी गुणवत्ता एवं मानकों की जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। ड्रग कंट्रोलर ताजवर सिंह ने बताया कि दवा के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। दवा नकली है या नहीं, इस बारे में लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Advertisement