सावधान! पैरासिटामॉल दवा ले लेगी लिवर की जान

रोहतक। बुखार या दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह के बिना पैरासिटामॉल दवा लेने वाले सावधान हो जाएं। इसका ओवरडोज आपका लिवर खराब कर सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार पैरासिटामॉल के इस्तेमाल वाली 200 से ज्यादा दवाएं बाजार में मौजूद हैं। इन दवाओं को लोग बिना किसी डॉक्टरी सलाह के मेडिकल स्टोर से खरीदकर खा लेते हैं। जिन लोगों को अक्सर दर्द या बुखार रहता है, वो धीरे-धीरे इस दवा के आदी हो जाते हैं। लंबे समय तक इस दवा के इस्तेमाल से कई तरह के खतरे हो सकते हैं। पैरासिटामॉल आपके लिवर को पूरी तरह खराब कर सकता है, जो कई बार जानलेवा हो सकता है। पैरासिटामॉल भारत ही नहीं, दुनियाभर में दर्दनिवारक और बुखार ठीक करने वाली  दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है। डॉक्टर्स भी पैरासिटामॉल अपने प्रेस्क्रिप्शन में खूब लिखते हैं। वयस्कों के साथ बच्चों को भी ये दवा खूब दी जाती है। छोटे बच्चों के लिए पैरासिटामॉल का ज्यादा इस्तेमाल और ज्यादा खतरनाक होता है क्योंकि उनके अंग पूरी तरह विकसित नहीं होते हैं। चिकित्सक बताते हैं कि डॉक्टर की सलाह से ही आपको पैरासिटामॉल जैसी दवाओं का सेवन करना चाहिए। वैसे तो ये दवा सुरक्षित भी है और असरकारी भी है, मगर इसके ज्यादा इस्तेमाल से शरीर के कुछ अंदरूनी अंगों पर बुरे प्रभाव दिख सकते हैं। यहां बता दें कि ड्रग्स के कारण होने वाले लिवर ट्रांसप्लांट के ज्यादातर मामलों में पैरासिटामॉल को इसका कारण पाया गया है।
Advertisement