‘नामर्दी’ का इलाज कराने आए युवक में मिले लड़कियों के अंग

operation
मुंबई।  अस्पताल में नपुंसकता का इलाज कराने आए एक युवक के शरीर में महिला जननांग जैसे गर्भाशय, फेलोपियन ट्यूब और योनि पाए जाने का दुर्लभ मामला प्रकाश में आया है। सरकारी जेजे अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पिछले दिनों एक 29 वर्षीय युवक अस्पताल में नपुंसकता का इलाज कराने आया। मरीज के शरीर का स्कैन करने से पता चला था कि उसका टेस्टिकल अभी भी शरीर के भीतर ही है। इस समस्या को सर्जरी से ही सुलझाया जा सकता था। जब हमने सर्जरी शुरू की तो भीतर गर्भाशय जैसा अंग दिखा। उन्होंने कहा कि एमआरआई से पता चला कि उसके शरीर के भीतर फेलोपियन ट्यूब, सर्विक्स और योनि जैसे स्त्री जननांग भी हैं। युवक के शरीर से गर्भाशय, फेलोपियन ट्यूब, सर्विक्स और योनि का एक हिस्सा निकाला है। डॉक्टर के अनुसार सर्जरी सफल रही लेकिन युवक कभी पिता नहीं बन सकेगा क्योंकि वह ‘एजोस्पर्मिया’ से ग्रस्त है। इसमें पुरुष के सीमेन में स्पर्म नहीं होता है। उन्होंने बताया कि अभी तक 200 ऐसे मामले आए हैं। इसे ‘प्रेसिस्टेंट मुलेरियन डक्ट सिंड्रोम’ कहा जाता है।
Advertisement